पिछले साल की तुलना मैं रीयल एस्टेट मैं अच्छी ग्रोथ।


 इंदौर शहर का औद्योगिक और व्यावसायिक विस्तार होते देख लोगों में अपने घर का सपना सच करने की होड़ सी लगी हुई है। सरकार के ताजा आकलन में पंजीयन विभाग ने वित्तिय वर्ष- 2022-23 के लिए इंदौर से 2323 करोड़ रुपए की आमदनी अपेक्षित की है। सरकार को उम्मीद है कि इंदौर जिले में इस साल 19 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री होगी। यह बीते वित्तिय वर्ष से लगभग 28 फीसदी ज्यादा है। बीते साल यह 15 हजार करोड़ रुपए था।

उधर, इंदौर भी सरकार की उम्मीद पर खरा उतरने में पीछे नहीं है। शहर और आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी बाजार की चमक बरकरार है। शहर के चारों पंजीयन कार्यालयों में भीड़ बनी हुई है। पंजीयन विभाग द्वारा पहले तीन महीने में ही 390 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है। जबकि, पिछले साल यह 244 करोड़ रुपए थी। पंजीयन विभाग की आय और बाजार में हो रही खरीद-बिक्री पर रियल एस्टेट (real estate) कारोबारियों का कहना है, छोटे व तैयार घरों की मांग ज्यादा है। इसलिए कंपनियों के प्रोजेक्ट अब अफोर्डेबल हाउसिंग को लेकर बनाएं जा रहे हैं। उप महानीरिक्षक पंजीयन का कहना है, अप्रेल के बाद से ही एक जैसी आमद बनी हुई है। हर महीने 11 हजार से ज्यादा दस्तावेज रजिस्टर्ड हुए हैं। अब तक 23567 दस्तावेज रजिस्टर्ड हो चुके हैं। यह पिछले साल की तुलना में अच्छी ग्रोथ बता रहे हैं। ज्यादा ट्रांजेक्शन शहर के आउटर हिस्से में हो रहे हैं। For any query regarding property in Indore call “SOS Infrabulls international Pvt.Ltd”.- “Best Property Dealers in Indore” by clicking www.sosinternational.in

Post a Comment

Previous Post Next Post